Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

स्टिंग मामले में सुनवाई टली, हरक सिंह के वकील ने कार्ट से मांगा समय

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत स्टिंग मामले में आज सुनवाई टल गई है। हरक सिंह के वकील ने कोर्ट से समय मांगा और कहा कि मुझे अपने क्लाइंट से कुछ निर्देश लेने हैं, जिसके बाद वो शपथ पत्र दाखिल करेंगे वहीं कोर्ट में हरीश रावत के वकील ने भी समय मंगा, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 31 अगस्त तय की है।

हरीश रावत ने खुद याचिका दाखिल कर सीबीआई की जांच को चुनौती दी है। आपको बता दें कि 2016 में विधायकों की खरिद फरोख्त के मामले में केन्द्र सरकार ने 2 अप्रैल 2016 को राज्यपाल की मंजूरी के बाद सीबीआई जांच शुरु की थी जिसके बाद राज्य में कांग्रेस सरकार की बहाली के बाद सरकार ने कैबिनेट बैठक में सीबीआई जांच को निरस्त कर एसआईटी का गठन कर दिया। सीबीआई ने जांच जारी रखी और पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत को जांच के लिये 9 अप्रैल 2016 को समन भेजा। लगातार सीबीआई द्वारा भेजे जा रहे समन को हरीश रावत ने हाईकोर्ट चुनौती दी। याचिका में कहा कि राज्य सरकार ने 15 मई 2016 को सीबीआई जांच के आदेश को वापस ले लिया था और एसआईटी का गठन कर दिया गया था। इसलिए सीबीआई को इस मामले की जांच का कोई अधिकार ही नहीं है।

Exit mobile version