Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

दून वासियों ने 43 करोड रुपए जमा किया हाउस टैक्स

नगर निगम ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स जमा करने का 60 करोड रुपए का लक्ष्य रखा था फरवरी के पहले सप्ताह का 43 करोड रुपए का आवासीय और व्यवसायिक टैक्स नगर निगम वसूल चुका है इसके अलावा जो भी ₹500000 से ऊपर के बकायेदार हैं उनको नगर निगम ने नोटिस भेजना शुरू कर दिया है नगर निगम में वर्तमान में करीब 1,12,000 हाउस टैक्स दाता हैं इनमें से करीब 90,000 आवासीय जबकि 22,000 व्यावसायिक टैक्स देते हैं पहले नगर निगम  बमुश्किल 25 से 30 करोड रुपए का हाउस टैक्स वसूल पाता था उन्होंने बताया कि पिछले साल से यह आंकड़ा 50 करोड रुपए से अधिक पहुंच रहा है पिछले साल नगर निगम की ओर से 50 करोड रुपए के लक्ष्य के मुकाबले 52 करोड रुपए हाउस टैक्स वसूला गया था वर्तमान में भी 6 फरवरी तक नगर निगम में 43 करोड रुपए हाउस टैक्स वसूला गया है तकरीबन 50,000 लोग अपना व्यावसायिक और आवासीय टैक्स जमा कर चुके हैं धर्मेश पटोली ने बताया कि लोग हाउस टैक्स को ऑनलाइन माध्यम से भी जमा कर सकते हैं और जिसका लोग घर बैठे लाभ भी कमा रहे हैं जिन पर ₹5,00,000 से अधिक का टैक्स बकाया है उनको नोटिस नगर निगम के द्वारा निरंतर भेजे जा रहे हैं।

Exit mobile version