Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

भूस्खलन से जमींदोज हुए दस मकान और गोशालाएं, घरों से भागे लोग

भूस्खलन से जमींदोज हुए दस मकान और गोशालाएं, घरों से भागे लोग

देहरादून के विकासनगर में ग्राम पंचायत मद्रर्सु के मजरा जाखन में हुए भूस्खलन व भूधंसाव से दस मकान व गोशालाएं ध्वस्त हो गए। अचानक आई आफत से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। घरों के गिर जाने से उनमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों को पास के गांव के एक स्कूल में शिफ्ट करा दिया गया है। गांव में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है।

 

पिछले कई दिनों से लगभग सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक पहाड़ी से गिर रहे पत्थर व मलबे के साथ गांव के भीतर सड़कों व मकानों में दरारें दिखाई दे रही थी। इस प्रकार की स्थिति से ग्रामीण भयभीत तो थे लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अचानक से बड़ी विपदा आ जाएगी।

Exit mobile version