Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कोर्बेट में अवैध कटान के मामले में बढ़ सकती हैँ कई लोगों की मुश्किलें”

टाइगर सफारी के नाम पर कॉर्बेट में 6 हजार से अधिक पेड़ों के अवैध पातन के मामलें में तत्कालीन वन मंत्री हरक सिंह रावत नें सीबीआई कों खुली चुनौती दी है. हरक सिंह रावत नें मीडिया से बातचीत में कहा कि ज़ब ढाई साल की जाँच में एसआईटी यह साबित नहीं कर पाई कि 6 हजार पेड़ों का अवैध कटान हुआ तों फिर सीबीआई भी अपनी जाँच करती रहें कि कितने पेड़ कटे है. गौरतलब है कि पाखरों टाइगर सफारी में हजारों पेड़ों के अवैध पातन और करोड़ों की वित्तीय अनियमिताओं की CBI जाँच कर रहीं है .

Exit mobile version