Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

अवैध रूप से पशु कटान, पशु मांस का विक्रय तथा तस्करी करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अवैध रूप से पशुओं के कटान में लिप्त 07 अभियुक्तो को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत 04 अभियोग किये पंजीकृत एसएसपी देहरादून द्वारा अवैध रूप से पशु कटान/ मांस का विक्रय करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के सभी थाना प्रभारियों को दिए है निर्देश अभियुक्तों के कब्जे से 01 चापड़, 04 कुल्हाड़ी, 04 छुरी (पशु काटने के उपकरण), अवैध पशु मांस तथा मांस बेचकर कमाई गयी नगदी हुई बरामद अभियुक्तो के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत गौकशी, अवैध पशु कटान/बिक्री जैसे अपराधों को किसी भी दशा में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त, ऐसे सभी अपराधी जाएंगे सलाखों के पीछे।

Exit mobile version