नशा तस्करों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी अवैध स्मैक की तस्करी में लिप्त महिला तस्कर को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे अभियुक्ता के कब्जे से 7.55 ग्राम अवैध स्मैक बरामद थाना रायवाला
मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” की परिकल्पना को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम मे थाना रायवाला पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2023 को हरिपुरकला से 01 अभियुक्ता को 7.55 ग्राम अवैध के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0स0-246/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्ता
(1) ममता पत्नी दिनेश निवासी ग्राम त्रिपाली टिहरी गढवाल , हाल निवास- गोडविन होटल वाली गली प्राईमरी स्कूल के पास हरिपुरकला, थाना रायवाला
बरामदगी विवरण
7.55 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम–
- म0उ0नि0 लक्ष्मी जोशी
- म0कानि0 1267 नीतू
- हे0कानि0 307 राजीव
- कानि0 755 कृष्ण प्रकाश