Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड: मदरसों में गैर मुस्लिम बच्चों की बढ़ती संख्या ने खड़ा किया सवाल

उत्तराखंड में अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसों पर सरकार की कार्रवाई के बीच एक रिपोर्ट के खुलासे ने सभी को चौंका दिया है वही उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले में जो बयान दिया है उसने मदरसों के प्रबंधन पर सवालिया निशान लगा दिया है क्योंकि मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष समून कासमी ने प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर उन सभी मदरसों की जांच की बात कही है जिनमे हिंदू बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं दरअसल राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को मद्रास की मैपिंग के बाद जो रिपोर्ट सौंप गई थी उसमें इस बात का खुलासा हुआ था कि उत्तराखंड के 30 मदरसों में पढ़ने वाले 7399 बच्चो में से 749 गैर मुस्लिम बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं__ यह सभी 30 मदरसे वह है जो उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त हैं और जिनकी संख्या हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर में हैं,इस मामले में विपक्ष के सवालों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का एक और बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने मदरसों पर बच्चों की संख्या को बढ़ाकर सरकारी ग्रांट लेने का आरोप लगाया है यही नहीं उन्होंने मदरसों पर यह भी आरोप लगाया है कि कई जगह बच्चों के केवल नाम इस्तेमाल किया जा रहे हैं जबकि गैर मुस्लिम बच्चे वहां पढ़ने जाते ही नहीं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने सभी मदरसों की जांच करने की बात कही है उन्होंने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है और प्रदेश में सभी मदरसों की जांच भी कराई जा रही है अभी तक ऐसा कोई भी सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित किया जा सके कि मदरसों में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बच्चों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभी तक की रिपोर्ट सकारात्मक है जबकि आगे अभी भी जांच की जा रही है उन्होंने कहा है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि मदरसों में पढ़ने वाले गैर मुस्लिम बच्चों को धर्म परिवर्तन करने के लिए जोर तो नहीं डाला जा रहा…

Exit mobile version