Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट: प्रशासन की तैयारियाँ तेज़

आगामी दिसंबर माह में उत्तराखंड में इन्वेस्टर समिट होना है, जिसको लेकर मुख्यमंत्री लगातार विदेशी दौरे और अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं, वहीं प्रशासन भी इन्वेस्टर समिट की तैयारी को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रहा है और युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, इसी कड़ी में सचिव उद्योग विनय शंकर पांडे ने कहा है, अब तक लगभग 66 हज़ार करोड़ के एम ओ यू साइन हो चुके हैं जबकि अभी समिट में करीब डेढ़ महीने का समय बाकी है, विनय शंकर पांडे का कहना, ऐसे एम ओ यू को ज्यादा तर्ज़ी दी जा रही है जिससे प्रदेश में ज़्यादा से ज़्यादा रोजगार उत्पन्न हो सके, वही समिति की तैयारियों को लेकर सचिव उद्योग का कहना है, समिट से पहले शहर के सौंदर्यकरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, प्रशासन की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि 30 नवंबर तक शहर की सूरत हाल बदली जा सके जिससे शहर वासियों को भी काफी लाभ होगा!

Exit mobile version