Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

शहर में फायर टीम का रिस्पांस टाइम होगा कम,


शहर में अक्सर आगजनी की घटना होने पर अग्निशमन पुलिस को घटना तक पहुंचने में समय लग जाता है। जिसका मुख्य कारण यातायात का अत्यधिक दबाव व फायर स्टेशन का दूरस्थ होना है। इसको लेकर डीजीपी अभिनव कुमार ने अग्निशमन को रैपिड रिस्पांस टाइम कम करने के निर्देश दिए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी वी बी यादव ने कहा कि मुख्यालय के माध्यम से चार फायर स्टेशनों का प्रस्ताव भेजा गया है। क्योंकि अध्ययन में पाया गया कि अन्य जगहों पर रिस्पांस टाइम 15 मिनट है जबकि देहरादून शहर में यह जाम की स्थिति के कारण 30 से 35 मिनट है। इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है की फायर यूनिट शहर के अन्य क्षेत्रों जैसे आईएसबीटी, प्रेम नगर, रायपुर, मसूरी डायवर्शन के पास होने से इस रिस्पांस टाइम को कम किया जा सकता है। जिसका प्रस्ताव भेज दिया गया है और जल्द ही इसको क्रियान्वित किया जाएगा।

Exit mobile version