Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बरसात के समय जल संस्थान विभाग अलर्ट।

-उत्तराखंड के जल संस्थान विभाग द्वारा बरसात सीजन को देखते हुए । उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में बरसात के समय हुई क्षतिग्रस्त पाइप लाइनो को पूर्ण रूप से ठीक कर दिया है।…. क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को अस्थाई रूप से ठीक कर दिया गया है जिसमें वर्षा के कारण 52 पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गयी थी।..जिसमें से 48 पाइप लाइन को अस्थाई रूप से जोड़ दिया गया है। जल संस्थान की महा प्रबंधक नीलम गर्ग का कहना है। उत्तराखंड में 38 परिचालन केंद्र है जिसमें लोग अपनी शिकायत इन परिचालन केंद्रों पर कर सकते हैं ।..जो भी योजना क्षतिग्रस्त हो रही है उसको पूर्ण रूप से जोड़ दिया जा रहा है।

बरसात के समय क्षतिग्रस्त योजनाओं का विवरण इस प्रकार है। जो अस्थाई रूप से ठीक कर दी गई है।

1- देहरादून-8

2- पौड़ी-7

3- चमोली -7

4- नैनीताल -27

5- अल्मोड़ा- 2

6- बागेश्वर -1

शेष चार योजनाएं अभी कार्य होना है।

Exit mobile version