Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

दून विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, सीएम धामी ने की शिरकत

दून विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ, सीएम धामी ने की शिरकत

दून विश्वविद्यालय में सहकार भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का आज शुभारंभ किया गया इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की, कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी , सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी शामिल रहे , सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा के तटों से जुड़े तमाम गांव में जैविक खेती के जरिए विकास करना है जिनकी जमीने बंजर पड़ी हुई है हाल फिलहाल में कई ऐसी जगह है चिन्हित की गई हैं और सहकारिता मंत्रालय गंगा के तटों से जुड़े हुए सभी गांव में इस योजना के तहत विकास के कार्य करेगा ।

 

वही इस मौके पर दून विश्वविद्यालय की कुलपति सुरेखा डंगवाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन सामाजिक रुप से भी बहुत महत्वपूर्ण साबित होते हैं चूंकि पूरे प्रदेश से विद्यार्थी इस कार्यक्रम में पहुंचे हैं और लगभग हर विभाग की ओर से यहां पर स्टॉल भी लगाए गए हैं तो कहीं ना कहीं लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित होंगे ।

 

बाइट : सुरेखा डंगवाल , कुलपति , दून विश्वविद्यालय

Exit mobile version