केदारनाथ यात्रा में दिन में एक ही बार होगा घोड़े का संचालन, मेडिकल जांच जरूरी
केदारनाथ यात्रा में घोड़ा–खच्चर संचालन के बारे में सचिव पशुपालन बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ यात्रा में घोड़े का संचालन केवल दिन में ही किया जाएगा और केवल एक ही ट्रिप घोड़े से पूरे दिन में की जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान घोड़े को कितना वजन लेकर जाना है
इसके लिए भी हाई कोर्ट में चर्चा हुई है सचिव ने कहा कि यात्रा मार्ग में लगभग 4 अस्पताल खोले जाएंगे जिसमें 2 टेम्परेरी अस्पताल और 2 अस्थायी अस्पताल शामिल होंगे और यात्रा में जाने से पहले घोड़े की मेडिकल जांच होगी की क्या वो स्वस्थ हालत में है या नही अगर अस्वस्थ घोड़ा यात्रा के दौरान संचालक लेकर गया तो उसके ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी।