Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

खटीमा शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाही

– जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा शहर में पुरानी तहसील रोड, सब्जी मंडी, सितारगंज रोड, मेलाघाट रोड तथा टनकपुर रोड पर व्यवसाईयों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ खटीमा नगर पालिका प्रशासक व उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में बाजार पुलिस, राजस्व विभाग तथा नगर पालिका परिषद की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई।

इस अवसर पर तहसीलदार हिमांशु जोशी, नायब तहसीलदार नरेंद्र गहतोड़ी, अधिशाषी अधिकारी दीपक शुक्ला तथा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल भी साथ में राजस्व नगर पालिका व पुलिस टीम मौजूद रही। अतिक्रमण हटाने गई टीम को देखते ही व्यवसाईयों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान 10 व्यवसाईयों के चालान कर 8700 का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं कई व्यवसाईयों के सामान और प्रतिबंधित पोलीथिन को भी जप्त कर लिया गया।


आपको बता दें कि खटीमा नगर पालिका का प्रशासक बनने के बाद उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट खटीमा शहर के अंदर साफ सफाई और अवैध अतिक्रमण को लेकर काफी एक्टिव मोड में आ गए हैं। वहीं व्यवसाईयों द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटा लेने की प्रशासन द्वारा मुनादी कर चेतावनी भी दी गई थी इसके बावजूद भी व्यवसाई रोड पर अतिक्रमण कर दुकान लगा रहे थे और जाम की स्थिति बनी हुई थी।

जिसके खिलाफ खटीमा प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए शहर के अंदर तथा मुख्य रोड़ों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट ने मीडिया को बताया कि अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि शहर की साफ-सफाई और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।

Exit mobile version