Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

खटीमा गोलीकांड बरसी पर सीएम ने श्रद्धांजलि की अर्पित,

एक सितंबर 1994 खटीमा गोलीकांड की 29 वी बरसी कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा पहुंचे।इस अवसर पर खटीमा मुख्य चौक पर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच सीएम ने राज्य आंदोलन के अमर शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की।साथ ही सीएम ने शहीदों की मूर्तियों का भी अनावरण किया।अपने संबोधन में सीएम ने खटीमा गोलीकांड के राज्य आंदोलनकारी अमर शहीदों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित उनके बहुमूल्य योगदान को याद किया।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी हर वर्ष की भांति इस बार भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे।
भारी संख्या में राज्य आंदोलनकारियों व स्थानीय जनता ने राज्य आंदोलन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।सीएम ने इस अवसर पर 10प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को अगले शीत सत्र में विधेयक बनाने,राज्य आंदोलनकारियों की एक समान पेंशन सहित आंदोलनकारियों द्वारा रखे गए मांग पत्रों पर विचार करने की बात कही।वही कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्होंने खटीमा पहुंच राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।साथ ही पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार भी शहीदों के सपनो के अनुरूप उत्तराखंड राज्य के विकास को आगे बड़ा रही है।

Exit mobile version