Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

भूस्खलन होने से देहरादून- मसूरी मार्ग हुआ बन्द

मसूरी के मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड सेे थोडा आगे मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज को जाने वाले मार्ग का पुश्ता अचानक भरभरा कर गिर गया , जिसकी चपेट में एक टैक्सी स्कूटी आ गई जिसमें दो पर्यटक थे और एक स्कूल वैन बाल बाल बची, लेकिन सभी सुरक्षित बच गये वरना बड़ा हादसा हो सकता था रोड बंद होने से रोड के दोनों ओर लंबी कतार लग गई ,, लोनिवि ने तत्काल जेसीबी लगाकर रोड दो घंटे में खोल कर यातायात सुचारू कर दिया ।
रोड बंद होने से आने जाने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा
जिस समय घटना हुई उस समय स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या में पैदल और वाहनों से जाते हैं ऐसे मौके पर अचानक पुश्ता गिरने से बड़ी घटना होते होते बच गयी ,, बताया गया कि घटना स्थल से एक स्कूल वैन जैसे ही गुजरी इतने में पूरा पुश्ता ढह गया और सभी स्कूली बच्चे बाल बाल बच गये ।वहीं गोरख पुर से मसूरी घूमने आये पर्यटक आकाश और देवदास किराये की स्कूटी से कैंपटी फॉल घूमने जा रहै थे जो कि भूस्खलन की जद में आने से बाल बाल बच गए।
लोनिवि ने सूचना मिलते ही जेसीबी मौके पर भेजी और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे को हटा कर मार्ग को यातायात के लिए सुचारू किया।

Exit mobile version