Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

85 करोड़ की योजनाओं से उत्तराखंड शिक्षा के क्षेत्र में होगा अग्रसर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को करीब 85 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद रहे । प्रदेश में शिक्षा की व्यवस्था को सुधारने और शिक्षा विभाग के कार्य को तेज करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिले जुले प्रयास कर रही है । उसी कड़ी में उधम सिंह नगर, पौड़ी और चंपावत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के भवन निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया। वही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने के लिए विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया गया । केंद्र सरकार के सहयोग से चलाएं जा रहे ‘पीएम श्री योजना ’ के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 141 विद्यालय का उद्घाटन किया गया। जिसकी लागत 72 करोड़ 91 लाख का शुभारभ किया गया । आपको बता दे की इस योजना के तहत पहली किस्त 18 करोड़ 23 लाख राज्य सरकार को केंद्र की तरफ से मिल चुकी हैं । कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से देश की शिक्षा व्यवस्था लागतार उच्च स्तरीय होती जा रही है। पीएम श्री योजना का लाभ लेने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन चुका है । इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 141 स्कूलों का मॉडर्न किया जाएगा। ताकि विकास के दौर में हमारे प्रदेश के बच्चे आधुनिक हो सके। वही प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

Exit mobile version