पहाड़ी इलाकों के साथ साथ मैदानी इलाकों में ठण्ड का प्रकोप इतना बढ़ गया है, जहाँ अब भगवान को भी ठण्ड लगने लगी है। उधम सिंह नगर में ऐसी तस्वीर समाने आई जिससे आप सुन कर और देख कर हैरत में आ सकते हैं। ठंड के इस प्रकोप से इंसान पशु पक्षी ही नही बल्कि भगवान भी अछूते नही है। जनवरी माह शुरू होते ही पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को भक्तो ने द्वारा ऊनी गर्म कपड़े पहनाये गये हैं। ये मामला क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
जनपद उधम सिंह नगर में इन दिनों शर्दी चर्म पर है जहाँ क्षेत्र में आजकल ठंड और कोहरे के कहर छाया हुआ है। इस ठंड के कहर से लोग के साथ साथ पशु पक्षी ही नही बल्कि भगवान भी नहीं बच पा रहे है। शहर के मंदिरों में भक्तों ने भगवानो की मूर्तियों को ऊनी गर्म वस्त्र पहना दिये है। जनपद के बाजपुर में तीन मंदिर में भगवान को गर्म कपडे पहना दिए है। मंदिर में भगवान शिव, खाटू श्याम ji, बाबा महाकाल, माँ शेरोवाली,भगवान हनुमान सहित सभी भगवान को गर्म कपडे पहना दिए गए हैं।
मंदिर के पुजारी मूल शंकर शास्त्री ने मीडिया को बताया कि ठंड की शुरुआत होते ही मंदिर में भगवान की मूर्तियों को ऊनी वस्त्र पहनाये गये है। क्योंकि भगवान की मूर्ति को जब मंदिर में स्थापित किया जाता है तो मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। मान्यता है कि जिस दिन मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा की जाती है उस दिन से मूर्ति में भी प्राण आ गये है। मूर्ति को भी आम इंसान की तरह भूख प्यास और सर्दी गर्मी लगेगी। इसलिये भगवान की मूर्ति की भोग लगाया जाता है और सर्दी शुरू होते ही सर्दी के कपड़े पहनाये जाते है।
मंदिर में भगवान को गर्म कपडे पहनाने वाले भक्त ने मीडिया को बताया कि ठंड की शुरुआत होते ही मंदिर में भगवान की मूर्तियों को ऊनी वस्त्र पहनाये गये है। क्योंकि भगवान की मूर्ति को जब मंदिर में स्थापित किया जाता है तो मूर्ति मे प्राण प्रतिष्ठा की जाती है इसलिए भगवान को भी सर्दी लगती है।