Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

मुस्लिम नेताओं ने श्रीराम को बताया अपना आदर्श

22 जनवरी को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में लंबी प्रतीक्षा के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं।जिसको लेकर देश भर में खुशी और जश्न का माहौल बना हुआ हैं। वही इसी बीच मुस्लिम नेताओं ने भी भगवान श्रीराम के लिए अपनी आस्था जताई है। रुड़की के मंगलौर से भाजपा मुस्लिम नेताओं ने रामलला के स्वागत की तैयारी को लेकर बयान देते हुए कि 500 साल से जो विवाद चल रहा था वह देश के सबसे मजबूत पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाधान हो गया। वही इतना ही नहीं अल्पसंखयक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमीर हसन अंसारी ने मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम को मुसलमानों का आदर्श बताया हैं। उन्होंने कहा कि बाबर से हमारा कोई मतलब नहीं हैं मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम ही हमारे आदर्श रहेंगे। घर घर दिए जलाने की बात कही गई हैं साथ ही जय श्रीराम के नारे लगाने की बात कही गई हैं। उन्होने कहा कि हमारे मन में भगवान श्रीराम के लिए काफी सम्मान है।

Exit mobile version