हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए दंगों के बाद जहां एक और वहां कर्फ्यू है तो वहीं दूसरी तरफ सैकड़ो लोग घरों में ताले लगाकर यहां से जा चुके हैं मुस्लिम संगठन द्वारा भी प्रशासन से यह गुहार लगाई गई है कि प्रशासन और कर्फ्यू के खौफ से लोग अपना घर छोड़कर जा रहे हैं अब तक सैकड़ो लोग चले गए हैं लिहाजा प्रशासन किसी निर्दोष के ऊपर कोई कार्रवाई न करें जो दोषी हैं उनको चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई का डर लोगों के जहां में बैठा है लिहाजा लोग पलायन कर रहे हैं।