लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भाजपा ने अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी सरकार का नारा तय किया है विपक्ष को मनोवैज्ञानिक लड़ाई में भी पीछे छोड़ने के लिए पार्टी ने चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले कम से कम 100 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने की रणनीति बनाई है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मंगलवार को ही बैठक में तय किया गया कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले कम से कम 100 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये जाए पार्टी ने हालिया विधानसभा चुनावों में यह प्रयोग किया था बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि चुनाव तैयारी में विपक्ष पर भारी पड़ने का संदेश देने के लिए भाजपा ने लोकसभा की 400 से अधिक सीटों से जुड़ी विधानसभा में संयोजक और सहसंयोजक नियुक्त कर दिए है 22 जनवरी से पहले शेष सीटों पर भी तैनाती कर दी जाएगी आपको बता दे की अच्छे दिन से लेकर 400 सीट की रणनीति तक का सफर भाजपा ने कर लिया है 2014 के चुनाव में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को चेहरा बनाया था तब अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा दिया था बीते चुनाव में पार्टी ने फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया इस बार पार्टी ने 400 सीटें जीतने के साथ जीत की हैट्रिक का संकल्प लिया है।