Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

मनसा देवी मंदिर का बदलेगा स्वरुप, कवायद शुरू

हरिद्वार स्थित शिवालिक पर्वत पर विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल मां मनसा देवी का मंदिर जल्द ही बदले स्वरूप में नजर आएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने मंदिर ट्रस्ट और राजा जी पार्क प्रशासन के साथ सामूहिक रूप से कवायद शुरू कर दी है। दरअसल हरिद्वार में हरकीपौड़ी आने वाले श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शनों को जरूर जाते हैं स्नान पर्वो और साल में पड़ने वाले दोनों नवरात्रों पर यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते कई बार हालात बेकाबू हो जाते हैं। संकरे रास्तों के अलावा रोप वे से भी मंदिर पहुंचा जा सकता है। अक्सर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से प्रशासन और पुलिस को भीड़ रोकनी पड़ जाती है मां मनसा देवी मंदिर राजा जी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है ऐसे में यहां मानवीय गतिविधियां सीमित रखनी पड़ती हैं मंदिर परिसर और यहां के पैदल मार्ग काफी संकरे हैं इसलिए जिला प्रशासन मंदिर परिसर को और चौड़ा करने के साथ ही यहां आने वाले मार्गों को भी चौड़ा करना चाहता है। इसके अलावा मंदिर में साफ सफाई, पेयजल और पथ प्रकाश व्यवस्था के साथ ही यात्रियों के लिए शेड की व्यवस्था भी की जायेगी। मां मनसा देवी पहाड़ी पर होने वाले भूस्खलन से श्रद्धालू चोटिल ना हों. इसके लिए भी व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी के अनुसार मां मनसा देवी मंदिर करोड़ों हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है और उत्तराखंड सरकार का यह कदम स्वागत्योग्य है

Exit mobile version