उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के नवयुक्त अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने मदरसा बोर्ड का कार्यभार संभालते ही एक बड़ा बयान दिया है. मुफ्ती शमून कासमी कि उत्तराखंड के मदरसों में अब बच्चों को वेद और पुराण पढ़ाया जाएगा. ताकि वह सनातन धर्म को समझ सकें. शमून कासमी ने कहा है, जितने भी धर्म है सभी से एक खुशबू आती है, और हमें सभी खुशबू को सूंघना चाहिए, इसी कड़ी में हमारे द्वारा मदरसों के संचालकों को निर्देशित किया गया है, सभी मदरसों में कुरान के साथ वेद पुराण भी पढ़ाई जाएंगे, इससे बच्चों की तालीम में भी ईजफा होगा, साथ ही उन्होंने कहा हमारी पूजा पद्धति भले ही अलग हो लेकिन पूर्वज हमारे एक ही है!