Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

महिलाएं बनवा रही है ड्राइविंग लाइसेंस

अमूमन तौर पर पुरुषों द्वारा वाहन चलाना देखा जाता है लेकिन अब धीरे-धीरे महिलाएं इस दौर को बदलते हुए नज़र आ रही हैं। आपको बता दें कि राजधानी देहरादून के आरटीओ कार्यालय में बीते वर्ष 2023 में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा महिलाओं द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के आवेदन किया गया है। इस बात को लेकर देहरादून के आरटीओ शैलेश तिवारी ने कहा कि वर्ष 2023 में 8,500 ड्राइविंग लाइसेंस बने हैं जिनमें से दो हज़ार से अधिक लाइसेंस महिलाओं के हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को वाहन चलाने को लेकर निशुल्क ट्रेनिंग भी दी जा रही है और हमारा यह प्रयास है कि आगे चलकर महिलाएं टैक्सी भी चलाएं।

Exit mobile version