Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कुकलाह गांव में तबाही का मंजर, कई लोगों के छूटे घर

कुकलाह गांव में तबाही का मंजर, कई लोगों के छूटे घर

इस बार हिमाचल प्रदेश पर मानसून का जमकर प्रकोप बरपा है. प्रदेश को जहां हजारों करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है. वहीं, बरसात के कहर ने कई लोगों से उनके आशियाने छीन लिए. आज प्रदेश में हजारों लोग ऐसे हैं जिनके सिर पर अपने घर की छत नहीं है. ये लोग अब दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. बरसाती आफत अपने साथ इन लोगों की सारी पूंजी बहा कर ले गई है.

 

कहीं बारिश, कहीं लैंडस्लाइड तो कहीं भयंकर बाढ़ ने लोगों से उनके घर छीन लिए हैं. अब इन लोगों के पास न तो रहने को घर बचे हैं और न ही खाने को अन्न. हालांकि प्रदेश सरकार ने राहत शिविरों का निर्माण किया है, लेकिन आखिर कब तक ये लोग इन शिविरों में रहेंगे. आपदा में अपना सब कुछ खो चुके ये आपदा प्रभावित लोग अब सरकार से मदद की आस लगाए बैठे हैं.

Exit mobile version