Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

अब पहाड़ो के बंजर खेतों को आबाद करेगी जगदीशिला तीर्थाटन समिति ,दोबारा प्राप्त होगा रोज़गार

श्री विश्वनाथ जगदीशिला तीर्थाटन समिति अब पहाड़ों के बंजर खेतों को आबाद करेगी। समिति के सदस्य ने 25 वर्ष पूर्ण होने पहाड़ों के गांवों में अरसे से बंजर पड़े खेतों को दोबारा से आबाद करने का संकल्प लिया।

प्रिंस चौक स्थित सभागार में प्रेसवार्ता को यात्रा संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समिति अब सामाजिक सरोकारों से जुड़े काम भी करेगी। कहा,संगठन की ओर से हर साल डोली यात्रा निकाली जाती है।

अब समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़े काम भी करेगी। इसमें सबसे पहले खेती बाड़ी को बचाने का काम होगा। डोली यात्रा के आयोजन की शुरूआत अपने गांवों से करेंगे। इससे पलायन रुकेगा और खेती से विमुख लोगों को दोबारा रोजगार प्राप्त होगा

खेती को बचाने के लिए जमीन पर कार्य करने की है। इस दौरान डॉ. मायाराम उनियाल, पुष्कर सिंह चौहान, डॉ. विजेंद्र सिंह भंडारी, सचिदानंद तिवारी, डॉ. प्रदीप डवराल आदि मौजूद रहे

Exit mobile version