दिवाली पर्व पर अग्निशमन विभाग का कार्य बढ़ जाता है, क्योंकि दिवाली पर अक्सर पटाखो की वजह से आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती है, हालांकि इस बार अग्निशमन विभाग दिवाली पर अपनी तैयारीयों में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरत रहा है, अग्निशमन विभाग की ओर से इस बार आठ क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जहां पर दिवाली से एक दिन पहले ही अग्निशमन की गाड़ियां मौजूद रहेगी, साथी ही एक गाड़ी को बैकअप प्लान के रूप अग्निशमन मुख्यालय में रखा जाएगा, इसके अलावा संकरी गलियों के लिए मिनी हाई प्रेशर की दो गाड़ियां और दो मोटरसाइकिल जगह जगह पर तैनात की जाएगी, साथ ही अग्नि सामान अधिकारी सुरेश चंद्र रवि ने बताया कि अग्निशमन की तरफ से जारी किए गए नंबरों पर आगजनी की सूचना दी जा सकती है |