देहरादून के मुख्य जिला अस्पताल दून अस्पताल में दवाईयों का गोरख धंधा चलाया जा रहा है,सरकारी अस्पताल में कम कीमत पर अपना इलाज करवाने आये मरीज़ों को अक्सर अस्पताल परिसर के बाहर किसी केमिस्ट से दवाई लेने का परचा थमा दिया जाता है जिसके चलते मरीज़ों को मजबूरन महंगे रेट पर दवाइयाँ खरीदनी पड़ जाती हैँ जिस बात को अस्पताल के cms अनुराग अग्रवाल ने भी माना है |cms के अनुसार कई बार कुछ दवाइयाँ अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो पति हैँ जिसके चलते बाहर से दवाइयाँ डॉक्टर लिख देते हैँ हालांकि cms ने जन औषधि केंद्रों से दवाई खरीदने के लिए मरीज़ों से अपील भी की है ताकि कम रेट पर उन्हें दवाइयाँ उपलब्ध हो सके |cms अनुराग अग्रवाल ने बताया क़ि ऐसा बहुत कम होता है क़ि दवाइयाँ अस्पताल परिसर और जन औषधि केंद्रों में कोई दवाई उपलब्ध ना होने पर बाहर किसी अन्य केमिस्ट से दवाई लिखी जाये, फिर भी यदि कोई डॉक्टर लगातार ऐसा कर रहा है तो उसका संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही भी की जाएगी |