देहरादून के पटेल भवन स्थित परिसर में पुलिस के अधिकारियों और मानव अधिकार के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता करण सिंह नगन्याल पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल ने किया वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्ति न्यायमूर्ति राजेश टंडन उपस्थित थे आपको बता दें कि इस बैठक में विभिन्न थानों के कई पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया बतौर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगन्याल ने कहा की पुलिस और मानवाधिकार के लोगों के बीच सामंजस्य बनाए रखना समाज के लिए हमेशा आवश्यक होता है पुलिस का बेसिक काम ही लोगों के हितों और उनके सम्मान की रक्षा करना होता है दूसरी और पुलिस का काम एनफोर्समेंट का भी होता है यानी कभी-कभी पुलिस को बल का प्रयोग भी करना पड़ता है जब पुलिस बल का प्रयोग करती है तो लोगों को लगता है कि वह उसके अधिकारों का हनन कर रही है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है किसी को लेकर एक बैठक संपन्न हुई जिसमें किस प्रकार से पुलिस और मानवाधिकार और लोगों के बीच सामंजस्य स्थापित की जाए इस पर विस्तृत चर्चा की गई।