Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

बागेश्वर: ग्रामीण इलाकों में बंदरों का आतंक, खेती बाड़ी बर्बाद

कुमाऊँ के बागेश्वर जिले के ग्रामीण इलाकों में बंदरों का आतंक असहनीय हो गया है,वन विभाग बागेश्वर बन्दरों को पकड़ पाने में असमर्थ है,बंन्दरों के आतंक से निजात पाने के लिए बन्दर भगाओ, खेती बचाओ आंदोलन की लहर के तहत काण्डा क्षेत्र कि महिलाओं ने भाजपा नेत्री सविता नगरकोटी के नेतृत्व में तहसील काण्डा से जिला प्रशासन को तख्तीया दिखा कर प्रर्दशन किया गया है, बागेश्वर जिले में बन्दरों का आतंक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर है, कत्यूर घाटी से उठी बंन्दर भगाओ, खेती बचाओ के आह्वान के बाद काण्डा तहसील कि कम स्यार घाटी के ग्रामीणों ने बन्दरों के आतंक से निचात पाने के आन्दोलन को लेकर तहसीलों स्तर प्रर्दशन शुरू हो गये है,बागेश्वर के ग्रामीण स्तर पर बन्दरों के आंतक से खेती बाड़ी समाप्त हो गयी है।

Exit mobile version