उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा ने इस बार सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। इस सीजन में अब तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 50 लाख पार हो गया है। पिछले सीजन में 2022 में ये आंकड़ा 42 लाख को पार कर गया था। जबकि इस बार चारों धामों में बर्फबारी और बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। वहीं बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि चारोधामों के कपाट बंद होने में अभी समय शेष है बावजूद इसके अभी तक 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओँ ने चारोधामों ने दर्शन किए हैं जो अपने आप में रिकॉर्ड है उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों की वजह से हर साल चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है