डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है जिसे लेकर अब नगर निगम 15 मार्च से फॉगिंग का अभियान शुरू करने जा रहा है। इस बात को लेकर देहरादून के नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि 15 मार्च से फॉगिंग अभियान शुरू होगा और मच्छरों के पनपने के जितने भी स्थान होंगे वहां पर फॉगिंग की जाएगी जिसके लिए टीमें तैयार हैं और जरूरी उपकरणों का पूरा इंतजाम है। वहीं दूसरी तरफ देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन का कहना है कि इस समय डेंगू के पनंपने का मौसम नहीं है और डेंगू का मच्छर रुके हुए पानी में पनपता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जुलाई माह में जब बारिश होगी तभी डेंगू का प्रकोप शुरू होगा और यदि नगर निगम फॉगिंग का कार्य शुरू कर रहा है तो वह अपने रूटीन के रूप में कर रहा होगा लेकिन वर्तमान में इसका डेंगू से कोई लेना देना नहीं है।