कुछ रोज पहले हल्द्वानी संरक्षण गृह में रह रही नाबालिक ने आरोप लगाया कि संरक्षण में तैनात विभागीय कर्मचारियों द्वारा उससे गलत काम करवाया गया है। इस पर विभागीय मंत्री ने कहा है कि मामले में संरक्षण में विभागीय अधिकारी दीपा को निलंबित किया गया है जबकि होमगार्ड को वापस भेजा गया है मामले में दो सदस्य कमेटी बना दी गई है यह कमेटी मुख्य प्रोविजन अधिकारी की अध्यक्षता में जांच करेगी जो 2 दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप देगी मंत्री ने कहा कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी यदि आरोपों की पुष्टि होती है तो इस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।