Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

व्यवस्थाओं के अभाव के चलते पार्षदों ने नगर निगम का किया घेराव, नगर आयुक्त पर जड़ें आरोप

राजधानी देहरादून के नगर निगम में व्यवस्थाओं के अभाव के चलते पार्षदों को नगर निगम का घेराव करना पड़ा, बता दें कि वार्ड न0 4 राजपुर की पार्षद उर्मिला थापा ने नगर निगम के नगर आयुक्त पर आरोप लगते हुए कहा कि आपदा के समय लोगो के घरों में जलभराव हो रहा है लेकिन इसका कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट नहीं लगी हुई है सड़कों की हालत भी बहुत खराब है इस बाबत उन्होंने कई बार पत्राचार भी किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई, वही आज उर्मिला थापा ने डेलिगेशन के साथ नगर निगम पहुंचे जहां पर उन्होंने नगर निगम का घेराव किया और अपनी मांगे रखीं। उन्होंने कहा कि अगर मानसून और आपदा जैसी स्थिति में नगर निगम आम जनमानस की मदद नहीं करता है तो नगर आयुक्त को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए

Exit mobile version