Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक , SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

आज दिनांक 06/11/2022 को चौकी गौचर में समय 03.15 बजे सुबह सूचना प्राप्त हुई एक ट्रक डॉट पुलिया गौचर के पास अनियंत्रित होकर नीचे खाई गधेरे में गिर गया है। जिस पर मौके पर तुरंत चौकी गौचर में उपस्थित फोर्स मय एसडीआरएफ टीम के घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर एक घायल व्यक्ति जिसे तुरंत सकुशल बाहर निकाल कर उपचार हेतु सरकारी अस्पताल गौचर भेजा गया। तथा चालक उक्त ट्रक में ही फंसा हुआ था, जिसे क्रेन तथा अन्य एसडीआरएफ के उपकरणों की मदद से ट्रक से लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। दोनों घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल गौचर में भर्ती किया गया है।उक्त ट्रक में घायल व्यक्तियों से जानकारी की गई, तो पता लगा कि वह ऋषिकेश से माल लोड कर पीपल कोटी हेतु जा रहे थे ,रात का समय होने के कारण चालक को नींद की झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है ।ट्रक के मलिक का नाम रोबिन सिंह पवार है,जो कि मायापुर का रहने वाला है,घायल के परिजनों तथा ट्रक स्वामी से संपर्क कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
*नाम पता घायल व्यक्ति*

1-चंद्र मोहन चंद्र मोहन पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र सिंह निवासी गांव कोठियाल सेन थाना चमोली उम्र 30 वर्ष
2-सुनील राणा पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह राणा निवासी पाखी गरुड़ गंगा थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष

*रेस्क्यू टीम*
उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह गुसाई चौकी प्रभारी गौचर
Asi प्रदीप राणा
हेड कांस्टेबल दीवान सिंह
कांस्टेबल सुशील
कांस्टेबल कमलेश सजवान
एसडीआरएफ टीम गौचर

Exit mobile version