निगम ने गिरासू भवन किए चिन्हित, जिलाधिकारी की देख रेख में गिराए जाएंगे
जहां एक तरफ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड लगातार भारी बारिश की मार झेल रहा है और जिस प्रकार की तस्वीरें सामने आ रही हैं वह बेहद ही भयावह है खास तौर पर हिमाचल प्रदेश में कई भवन ताश के पत्तों की तरह गिर गए । यह भी देखा गया कि इनमे से कई भवन जर्जर हालत में भी थे और इनका गिरना कहीं न कहीं तय भी था।
इसी क्रम में नगर निगम देहरादून ने ऐसे गिरासू भवन चिन्हित किए हैं जो कि जिलाधिकारी की देख रेख के गिराए जायेंगे चूंकि अगर ये खुद गिरते हैं तो आस पास के इलाके के लिए खतरा बन सकते हैं आंकड़ों की बात करें तो ऐसे 34 भवन निगम द्वारा चिन्हित किए गए हैं ।