Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

भारी बारिश से निहाल नाला उफान पर, कालाढूंगी के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान

भारी बारिश से निहाल नाला उफान पर, कालाढूंगी के ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान

नैनीताल जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान देखने को मिला। वही भारी बारिश के चलते भू कटाव व फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। कालाढूंगी विधानसभा के चकलुवा में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते निहाल नाला पूरी तरह उफान पर है जिसके चलते चकलुवा क्षेत्र के खड़कपुर, रामपुर व विदरामपुर के ग्रामीणों को भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश के चलते भू कटाव के कारण किसानों की फसले बर्बाद हो गई हैं व एकड़ों जमीन बरसाती नाले के कारण बह गई है। वही गांव के अंदरूनी हिस्सों को जोड़ने वाली सड़कें नाले के तेज बहाव के चलते बह गई। लगातार बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया। वही ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से नुकसान का जल्द आकलन कर उचित मुआवजे की मांग की है।

Exit mobile version