Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग की तैयारी, कार्यशाला का किया आयोजन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए निर्वाचन विभाग की तैयारी, कार्यशाला का किया आयोजन

साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सभी जनपदों के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर शामिल हुए। उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाक्टर वी षडमुगम के अध्यक्षता में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के 12 जनपदों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।

ईवीएम मशीनों और वीवीपीएटी मशीन की जानकारी के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया की चुनाव प्रक्रिया के दौरान रिटर्निंग और सहायक रिटर्निग ऑफिसर को किसी तरह की कोई समस्या ना रहे इसके लिए पहले ही चुनाव आयोग के निर्देश पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। मशीनों से संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या या जानकारी के अभाव को इस कार्यशाला के जरिए दूर किया जाएगा

Exit mobile version