Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

सड़क नहीं तो वोट नहीं नर सुनकर प्रशासन में मचा हड़कंप

हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड नंबर 44 में आम जनता ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है, इसके बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है,  वार्ड नंबर 44 में रहने वाले लोगों ने “रोड नहीं तो वोट नहीं” के नारे लगाए, लोगों का आरोप है कि सड़क खस्ताहाल पड़ी हुई है, कोई सुनने को तैयार नहीं है, सड़क का टेंडर  जुलाई 2023 में हो गया था लेकिन अभी तक सड़क खस्ताहाल ही पड़ी हुई है, ग्रामीणों का आवाजाही में दिक्कत हो रही है लेकिन अधिकारी हैँ की सुनते ही नहीं। मामला संज्ञान में आने के बाद नगर एक्ट हल्द्वानी ने संबंधित ठेकेदार को दो दिन का समय देते हुए कड़ी चेतावनी दी है, उन्होंने कहा कि अगले दो दिन के अंदर यह भी सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो उसकी DPR जब्त कर ली जाएगी।

Exit mobile version