Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालें रहे सावधान, अराजक तत्वों पर लगेगी रासुका

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालें रहे सावधान, अराजक तत्वों पर लगेगी रासुका

सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में जनपद के अलग-अलग थानों में अब तक 21 मुकदमें पंजीकृत हो चुके हैं. जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर नजर रखी जा रही है. भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्टों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा लगातार वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

 

बता दें कि पिछले कुछ समय से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करते हुए कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गई थी. जिसके बाद जनपद पुलिस द्वारा संवेदनशील मुद्दों पर नजर रहते हुए पिछले 6 महीने के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 21 केस पंजीकृत किए गए हैं. जिनमें से दो ऋषिकेश थाना,दो नेहरू कॉलोनी थाना,चार पटेल नगर कोतवाली,3 प्रेम नगर नगर थाना,1 वसंत विहार थाना,1 रायपुर थाना, 3 विकास नगर थाना और 5 सहसपुर थाना के हैं.

Exit mobile version