उत्तराखंड में विपक्ष एक जुट नज़र आ रहा है और INDIA गठबंधन के तहत चुनाव के लिए रणनीति बनाई जा रही है।मंगलवार को देहरादून के दीन दयाल पार्क में जन संगठनों और विपक्षी दलों की और से काकोरी काण्ड की याद में ‘नफरत नहीं, रोजगार दो’ के साथ जन विरोधी नीतियों और नफरत की अभियानों के खिलाफ जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमे मजदूरों की जन समस्याओं के बारे में चर्चा हुई।कार्यक्रम में प्रदेश के उत्तराखंड कांग्रेस, CPI, समाजवादी पार्टी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, उत्तराखंड इंसानियत मंच, चेतना आंदोलन, आल इंडिया किसान सभा और अन्य दलों एवं संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहें। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा ने जमकर केंद्रीय और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा अगर देश के मजदूर, युवा और किसान एक जुट हो जाए तो तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेकने का कार्य किया जा सकता है ।