Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

कर्णप्रयाग में सड़कों की बदहाली से जनता परेशान

कर्णप्रयाग नैनीसेंण मोटरमार्ग विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण खस्ताहाल बना हुआ है । जिसको लेकर कपीरी पट्टी के लोगो ने आज गौचर में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और जल्द सड़क के मरम्मत की मांग की । अधिशाषी अभियंता ने कहा कि जनता की शिकायत पर सडक को ठीक कर लिया जायेगा । प्रदेश सरकार द्वारा सड़को की मरम्मत को लेकर अधिकारियों को आदेश भले ही आदेश दे दिए है लेकिन विभागीय अधिकारियों है कि सरकार के आदेशों का पालन नही कर रह रहे है नतीजन जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । मामला कर्णप्रयग विधानसभा के अन्तर्गत कर्णप्रयग नैनिसेंण मोटरमार्ग का है । यह सड़क कई स्थानों पर जानलेवा बनी हुई है । जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की और जल्द ही सड़को को गड्ढा मुक्त करने की मांग की । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क कई स्थानों पर जनलेवा बनी है लेकिन अधिकारी ऑफिसों में ही कुंडली मार कर बैठे हुए है । ग्रामीणो का कहना है कि जल्द मांग पूरी नही हुई तो क्षेत्रीय जनता आन्दोलन करेगी ।

Exit mobile version