Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

12 अक्टूबर को उत्तराखंड पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारखंड के बाद मानसखंड के विकास को नई दिशा देने के लिए 12 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में स्थित जागेश्वर धाम से करेंगे। प्रधानमंत्री जब भी उत्तराखंड आए हैं उन्होंने उत्तराखंड को कुछ ना कुछ सौगात के रूप में दिया है और इस बार भी उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा के दौरान सीमांत जिले पिथौरागढ़ और चमोली जिले को सौगात मिल सकती है

लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सियासत जारी है जहाँ एक ऒर भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उत्साहित है तो वहीँ कांग्रेस प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तंज कस रही है कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है को प्रधानमंत्री ज़ब भी उत्तराखंड आये है हमें सौगात के रूप में कुछ ना कुछ मिला है , प्रधानमंत्री के आने से कुमाऊं क्षेत्र का कायाकल्प आने वाले समय पर दिखेगा तो वहीँ कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी का कहना है कि प्रधानमंत्री पहले भी कई बार यहाँ आ चुके है, और इस प्रधानमंत्री का उत्तराखंड में स्वागत है, जनता चाहती है की प्रधानमंत्री उत्तराखंड को कुछ दे के जाएँ साथ ही जो माहौल इस वक्त राज्य का है उस ऒर कुछ बोले और सरकार को कस कर जा, प्रधानमंत्री उत्तराखंड को कुछ दे कर जाए तो ये एक बड़ी उपलब्धि राज्य के लिए होंगी , अगर प्रधानमंत्री उत्तराखंड आये घूमे फिर और चले जाएँ तो उससे राज्य को क्या लाभ होगा

Exit mobile version