Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड में पुलिस दूरसंचार की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए डीजीपी के निर्देश

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अभिनव कुमार की अध्यक्षता में पुलिस दूरसंचार इकाई के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।समीक्षा बैठक में प्रदेश के आलाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पुलिस दूरसंचार की प्रभावशीलता एवं दक्षता बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिये गए। जिसमे पुलिस दूरसंचार के उपकरणों के सम्बन्ध में BPR&D एवं अन्य राज्यों के मानकों का अध्ययन कर नियतन , सीसीटीवी मॉनिटरिंग और सर्विलांस के लिए एक महत्वपूर्ण टूल है, जनपदों में स्थापित सभी सीसीटीवी कैमरों की फीड जनपद प्रभारी को एवं सम्बन्धित सर्किल के उनके क्षेत्राधिकारी को उपलब्ध कराएं। इसके साथ जनपदों के कन्ट्रोल रूम को स्मार्ट कन्ट्रोल रूम में अपग्रेड करने के निर्देश दिए गए। वही शान्ति एवं कानून व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, महत्वपूर्ण मेलों में भीड़ नियंत्रण आदि में ड्रोन का भी उपयोग करने के दिशा – निर्देश दिए गए । उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग को लेकर लगातार डी जीपी अभिनव कुमार प्रत्मिकता ले रहे है । इस बैठक में अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस दूरसंचार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version