परिवहन विभाग देहरादून व ऋषिकेश में वाहनों की प्रदूषण जांच अब मौके पर ही करेगा जांच में प्रदूषण फैलाना पाए जाने पर वाहन स्वामियों को गाड़ी की फिटनेस कराने के लिए एक सप्ताह का नोटिस दिया जाएगा तय समय में फिटनेस नहीं कराने पर वाहन स्वामी का चालान किया जाएगा देहरादून आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने देहरादून व ऋषिकेश को स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत चयनित किया है इस कार्यक्रम के तहत दोनों शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाना है इस क्रम में संभागीय परिवहन विभाग ने वाहनों की प्रदूषण जांच और जागरूकता कार्यक्रम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीसीबी) को एक प्रस्ताव भेजा था इस प्रस्ताव पर करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत आनी थी करीब डेढ़ साल पहले विभाग को उक्त प्रस्ताव के लिए बजट मिल गया इस बजट में प्रदूषण जांच को ईको वाहन खरीदने के साथ जागरूकता के कार्यक्रम कराए जाने थे उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग ने एक ईको वाहन खरीद दिया है इससे सड़क पर दौड़ती गाड़ियों की प्रदूषण जांच की जाएगी इसके अलावा अभी दो और नए वाहन खरीदे जाने हैं आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी ने बताया कि अब विभागीय टीमें प्रदूषण जांच करेगी यदि वाहन प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसे नोटिस दिया जाएगा। आपको बता दें की अभी निजी सेंटरो पर ही जांच हो रही है।अभी तक प्रदूषण जांच के लिए सिर्फ निजी सेंटर थे परिवहन विभाग के पास जांच के लिए कोई मशीन नहीं थी ऐसे में विभाग की टीमें सिर्फ उन्हीं वाहनों का चालान कर पाती थी जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं होता था ऐसे में निजी सेंटर जांच में मनमानी करते थे जो वाहन ज्यादा प्रदूषण फैला रहे हैं, उनको भी प्रमाण पत्र दिए जाते थे प्रमाण पत्र के नाम पर फर्जीवाड़ा भी चल रहा था।