Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

युवा कल्याण के निदेशक पद पर हुआ बदलाव, IAS प्रशांत आर्या को सौपी विभाग की जिम्मेदारी

उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को युवा कल्याण विभाग के निदेशक पद पर बदलाव से जुड़ा आदेश जारी किया. इसके तहत शासन ने अब IAS अधिकारी प्रशांत आर्या को युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी है. प्रशांत आर्या के पास इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियां मौजूद हैं.

युवा कल्याण के निदेशक पद पर हुआ बदलाव:उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए युवा कल्याण के निदेशक पद पर बदलाव किया है. आदेश के अनुसार अब प्रदेश में युवा कल्याण के निदेशक पद पर IAS अधिकारी प्रशांत कुमार आर्या को जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले यह जिम्मेदारी IRS अफसर जितेंद्र कुमार सोनकर देख रहे थे. जितेंद्र कुमार सोनकर युवा कल्याण में अपर सचिव के तौर पर भी जिम्मेदारी देख रहे थे. ऐसे में अब युवा कल्याण के निदेशक पद से उन्हें हटा दिया गया है.

IAS प्रशांत आर्या पर सरकार ने जताया विश्वास: उधर दूसरी तरफ आईएएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्या पहले ही कई बड़ी और अहम विभागों की जिम्मेदारियों को देख रहे हैं. प्रशांत आर्या अपर सचिव के तौर पर बाल विकास और महिला कल्याण विभाग की जिम्मेदारी देख रहे हैं. इसके साथ ही निदेशक के तौर पर समेकित बाल विकास परियोजना, महिला कल्याण और खेल की जिम्मेदारी भी उन्हीं के पास है.

Exit mobile version