Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

उत्तराखंड में बजट पूर्व संवाद कार्यक्रम, CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा..

उत्तराखंड की धामी सरकार ने बजट के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं..इसी के तहत मुख्यमंत्री आवास देहरादून स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘बजट – पूर्व संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उद्योग जगत, डेयरी विकास, पर्यटन व्यवसाय जैसे विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को आगामी बजट के संबंध में सुझाव दिए। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट संवाद के लिए एकत्रित सभी हितधारकों का स्वागत करते हुए कहा कि राज्य सरकार वर्ष 2024-25 के लिए जल्द ही बजट पेश करने जा रही है। विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनता से बजट के लिए महत्वपूर्ण सुझाव मांगे हैं। बजट निर्माण में जन सहभागिता महत्वपूर्ण होती है। बजट को जनता के सुझावों के आधार और जनभावनाओं के अनुरूप बनाया जाना अत्यंत जरूरी है। जनता की आकांक्षाओं और क्षमता को बेहतर ढंग से समझने के लिए जनसंवाद, बजट निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है।

Exit mobile version