Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

जानिए क्यों सदन में भावुक हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवालसदन में भावुक हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

— उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन में राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण पर चर्चा के वक्त संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भावुक हो गए। राज्य आंदोलन के दिनों को याद करते हुए उनकी आंखे नम हो गई। पक्ष और विपक्ष के विधायकों के आंदोलनकारी आरक्षण विधेयक में संशोधन की मांग के साथ खुद को जोड़ते हुए उन्होंने प्रस्तावित विधेयक को प्रवर समिति को देने की घोषणा कर दी। वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे खुद राज्य आंदोलनकारी रहे हैं। आंदोलन के दौरान जो जो अत्याचार हुए हैं, उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।उन्होंने बताया कि सदन की भावनाओं का सम्मान करते हुए विधेयक को प्रवर समिति को सौंपने का निर्णय किया गया है। प्रवर समिति की संस्तुति के अनुसार आगे निर्णय लिया जाएगा।

Exit mobile version