देहरादून के प्रेम नगर क्षेत्र के झांझरा में गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया । स्थानीय निवासियों की सूचना से पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फायर ब्रिगेड ,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया । रेस्क्यू टीमें क्लोरीन सिलेंडर को जेसीबी की मदद से हटाने का प्रयास कर रही है ।
वही स्थानीय लोगों को गैस से सांस लेने में दिक्कतें सामने आने के बाद उन्हें उनके घरों से सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है । मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने बताया की रात करीब 3:00 बजे की घटना है जब सिलेंडर लीक हुए। जिसके बाद सुबह तड़के प्रेम नगर थाने में सूचना मिली और अब विभिन्न टीमों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है । आपको बता दे कि यह सिलेंडर लंबे समय से एक प्लॉट में पड़े हुए थे जिसकी जांच पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है ।