Site icon उत्तराखंड DISCOVERY

चार धाम यात्रा को लेकर  परिवहन विभाग की तैयारी


चार धाम यात्रा जो की 1 मई से लगभग  शुरू हो जाएगी उसको लेकर  परिवहन विभाग अपनी तैयारी मैं लगा हुआ है जिसको लेकर आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि 2024 मैं होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर परिवहन विभाग अपनी तैयारी कर रहा है जिसके तहत  ऑनलाइन सुविधा  मैं चार धाम की वेबसाइट पर जाकर ग्रीन कार्ड  और ट्रिप कार्ड की साइट को  बक हैंड पे तैयार कर लिया गया है जैसे कि ओवरलोड होने के कारण वेबसाइट हैंग ना हो जाए साथ ही उन्होंने आगे कहा की  चेकिंग के लिए हाईटेक पोस्ट लगाए गए हैं   जिसके माध्यम से चेकिंग की जाएगी  उसका भी ध्यान दिया गया है  विभाग के द्वारा और उन्होंने आगे कहा कि जो  वाहन ऋषिकेश हरिद्वार से चलने हैं  उनके यूनियन से वार्ता चल रही है  . इसके साथ ही जितने वाहन चलने हैं उसकी सूची निर्धारित हो गई है  साथ ही उन्होंने  आगे कहा की  एनफोर्समेंट की जो टीम  लगेगी उसकी सूची भी मुख्यालय को भेज दी गई है ताकि कोई भी यात्रा के दौरान अप्रिय घटना ना घटित हो।

Exit mobile version