2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारियां पुख्ता करनी चालू कर दी है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी षणमुगम नाम बताया कि आज से अगले माह 9 नवंबर तक जिन भी व्यक्ति को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना या हटवाना हो या उसमें किसी भी तरह का सुधार करवाना हो उसके लिए निर्वाचन आयोग प्रविष्टियां लेगा। निर्वाचन आयोग 26 दिसंबर तक उन प्रविष्टियां पर विचार करके मतदाता सूची में संशोधन करेगा।
इसके साथ ही उन्होंने राज्य में कुल मतदाताओं की सूची भी जारी की। वर्तमान सूची के हिसाब से राज्य में अभी कल 81,45,501 मतदाता है जिम की 42,18,089 पुरुष मतदाता और 39,25,143 महिला मतदाता है, जबकि 269 ट्रांसजेंडर मतदाता है। इस वर्ष अब तक 1,01,507 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं जबकि 1,25,574 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा चुके हैं। साथ उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में कुल मतदान केदो की संख्या 11647 से बड़ा करें 11729 कर दी गई है। जिससे कि आने वाले चुनाव में मतदान केंद्र पर जाने वाले मतदाताओं को आसानी होगी!